अरुणाचल प्रदेश में फिर फूटा कांग्रेस का गुब्बारा, मुख्यमंत्री सहित 42 विधायक PPA में शामिल

pema khandu news, ap latest news, arunachal pradesh congress, congress sarkar news
Congress-cm-pema-khandu-join-ppa-along-with-42-mlas-in-ap

Itanagar, Sep 16: अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस का गुब्बारा एक बाद फिर से फूट गया है, आज अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पेमा खांडू समेत 42 विधायक 'पीपल पार्टी ऑफ़ अरुणाचल प्रदेश (PPA)' में शामिल हो गए ओर इस तरह से कांग्रेस सरकार एक बार फिर से गिरने की कगार पर है, यह भी कह सकते हैं कांग्रेस सरकार एक बार फिर से गिर चुकी है क्योंकि जब मुख्यमंत्री और 42 विधायक ही दूसरी पार्टी में चले गए तो सरकार किस बात की।

कहा जा रहा है कि PPA बीजेपी की सहयोगी पार्टी है और कांग्रेस विधायकों का PPA में जाना मतलब BJP में जाना है, 42 कांग्रेस विधायकों के साथ साथ 2 निर्दलीय विधायक जिन्होंने कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया था, वे भी PPA में शामिल हो गए हैं, दोनों विधायकों ने हाल ही में एक अलग पार्टी 'NEDA' बनायी थी।

मुख्यमंत्री खांडू ने PPA ज्वाइन करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने इस बात की खबर सभापति वांगकी लोवंग को दे दी है हालाँकि उन्होंने कहा है कि हम कांग्रेस का विलय PPA में कर रहे हैं, यह निर्णय आज विधायकों की मीटिंग के बाद लिया गया था, एक तरह से यह भी कह सकते हैं कि उन्होंने कांग्रेस विधायकों को PPA में शामिल करके अरुणाचल प्रदेश को कांग्रेस मुक्त कर दिया है, अब अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस का एक भी विधायक नही बचा है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: